फतेहपुर कुशल महारानी राजमाता अहिल्याबाई जी की जयंती के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे युवा नेता अरविन्द पाल ने रैली का शुभारंभ किया। बाइक रैली जुलूस हुसैनगंज से चलकर हथगांव में समापन हुआ रैली में भारी संख्या में पाल समाज के युवाओं ने जोश के साथ सहभागिता निभाई तथा मवई एवं छिवलहा में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। हथगांव में समापन हुआ।समापन स्थल बादशाह गेस्ट हाउस में माता अहिल्याबाई होल्कर जी कि जयन्ती पर केक काटकर प्रतिमा पर माल्यार्पण अरविंद पाल जी श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा समाज के लोगो को जागरूक किया । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बलराम पाल प्रधान उपस्थित रहे। मनोज पाल अंशु पाल दीपक पाल एवं तमाम पाल समाज के लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here