खखरेरू फतेहपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने ससुरालीजनों पर गाली गलौज मारपीट का आरोप लगाते हुए पति के दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है थाना क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मेरा पति मुझे शादी के बाद से खर्च के लिए कोई रुपए नही देता है मैं अपनी तेरह वर्षीय बेटी के साथ रहती हूं और मैं आंगनबाड़ी में कार्यरत हूं जिससे मैं अपनी बेटी की शिक्षा और अपना खर्च चलाती हूं मेरे पति दूसरी शादी करना चाहता थे जिससे मेरे ससुरालीजन मुझे गाली गलौज व मारते पीटते थे जिसके उपरान्त मैं 8/8/23 को खखरेरू थाना में मुकदमा पंजीकृत कराया था मेरे देवर मोहम्मद तारिक जो कि लखनऊ मुख्यालय लखनऊ में एसी मिस्त्री अनाथराइज ठेकेदारी का कार्य करता है मुख्यालय लखनऊ का नाजायज फायदा उठाकर उसने थाने में फोन कराकर अपना व दो लोगों का नाम मुकदमे से निकलवा दिया है अभियुक्तों एवम् मोहम्मद तारिक के प्रभाव से सीओ खागा के द्वारा माह के उपरान्त पुनः विवेचना कराई जा रही है जबकि अभियुक्तों के अनुरोध पर पुनः विवेचना नही कराई जानी चाहिए मेरे पति मोहम्मद रियाज ने दूसरी शादी कर ली है जिसकी पुष्टि ग्राम प्रधान एवम् अन्य लोगों से की जा सकती है इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव ने बताया कि मामला मेरे जनाकारी में नही है हम पैदल गस्त के लिए चले गए थे , इनका पुराना मामला है मुकदमा पहले दर्ज किया जा चुका है भरण पोषण के लिए माननीय न्यायालय जाए वहां से मिलेगा