रिपोर्ट – आफताब आलम
रामनगर बाराबंकी
संपत्ति बँटवारे को लेकर पुत्र ने पिता को पीट कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के ग्राम कटका निवासी प्रभाशंकर ने थाने पर दी तहरीर में कहा कि उनका पुत्र सूरज सोमवार की शाम संपत्ति को लेकर वाद विवाद करते हुए लात घुसे व डंडे से मुझे मारा पीटा। जिससे मेरे शरीर में गंभीर चोटे आई। परिजनों ने स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। घायल पिता ने अपने पुत्र के खिलाफ थाने पर प्रार्थना पत्र देकर प्राथमिक की दर्ज कराई है।