बाराबंकी के सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के किंतूर में खाना बनाते वक्त गैस सिलेंडर में रिसाव होने से लगी भयंकर आग लाखों का सामान जलकर हुआ राख जी हां आपको बता दे की कस्बा किंतूर के वॉलीबॉल फील्ड में रहने वाले बीडीसी वसीम इदरीसी के मकान पर रमजान के महीने में तकरीबन 4:30 का करीब महिलाएं खाना बना रही थी कि तभी गेस में रिसाव होने के कारण अचानक जोरदार धमाके के साथ आग लग गई जोरदार धमाके को सुनकर पास पढ़ोस के लोग दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि सिलेंडर से निकलने वाली गैस काफी तेजी के साथ आग में तब्दील हो गई है वहां पर मौजूद लोगों ने अपनी सूझबूझ से सिलेंडर पर काबू पाया और आग को बुझाने में कामयाब हुए लेकिन जब तक आग बुझती बुझती तब तक वहां पर रखे हुए रुमाल और धागों में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया सबसे बड़ी बात यह रही कि किसी भी व्यक्ति को कोई खरोच तक नहीं आई वरना यह बड़ी दुर्घटना हो सकती थी यह पूरा मामला कस्बा किंतुर के वॉलीबॉल फील्ड का है।