आज दिनाँक 9/3/24 को प्रातः 11 बजे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत गोद लिए 50 क्षय रोगियों के लिए पोषण सामग्री व चिन्हित अतिजरूरतमद,बेसहारा,विधवा महिलाओं के लिए हाइजीन किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीया सांसद साध्वी निरंजन ज्योति जी केंद्रीय मंत्री खाद्य प्रसंस्करण व विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ इश्तेयाक मुख्य चिकित्साधिकारी व डॉ निशात शहाबुद्दीन जिला क्षय रोग अधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ अनुराग श्रीवास्तव चेयरमैन रेडक्रास सोसाइटी द्वारा किया गया।सर्वप्रथम सांसद जी व विशिष्ट अतिथियों को आजीवन व कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा बैज अलंकृत, माल्यार्पण व शाल भेंटकर सम्मानित किया गया।ततपश्चात अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रियांशु श्रीवास्तव द्वारा नारी सम्मान को लेकर कविता पढ़ी गई।फिर आई हुई मातृ शक्ति वॉइस चेयरमैन डॉ रजिया सुल्ताना,कार्यकारिणी सदस्या मोहनज्योति,आजीवन सदस्या रीता सिंह तोमर,वर्षा श्रीवास्तव,साधना चौरसिया,दीपिका श्रीवास्तव व रीता देवी को अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर सांसद जी द्वारा सम्मानित किया गया।फिर सांसद जी द्वारा क्षय रोगी श्रीराम,मुस्कान को पोषण सामग्री व चिन्हित बेसहारा सुखदेई व कृष्ण कुमारी को हाइजीन किट प्रदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर साध्वी निरंजन ज्योति जी ने कहा कि इंडियन रेडक्रास सोसाइटी फतेहपुर द्वारा बहुत ही महत्वपूर्ण सेवाएं समाज को दी जा रही हैं और समाज को इसी तरह जरूरतमंद की आगे आकर मदद करनी चाहिए।डॉ इश्तेयाक मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी चिकित्सकों से एक एक क्षय रोगी गोद लेने के लिए आवाहन किया।अंत में डॉ अनुराग द्वारा स्वीप के अंतर्गत जिलाधिकारी श्रीमती सी इंदुमती जी के मार्गदर्शनानुसार आए हुए सभी लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के साथ साथ मतदाता शपथ दिलाई व निवेदन किया कि सभी लोग स्वयं मतदान के साथ साथ अन्य लोगों को भी मतदान हेतु जागरूक करें।इस अवसर पर आशीष मिश्र पूर्व बीजेपी अध्यक्ष,जेपी सिंह फौजी पूर्व नगर अध्यक्ष दक्षिणी,सुधा मौर्य व इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के सचिव अजीत सिंह,आजीवन सदस्य डॉ वी के चौधरी,डॉ वकील अहमद,सुरेश श्रीवास्तव,चैतन्य कुमार,बिंदकी संयोजक मोना ओमर,धीरज राठौर,सुरेश श्रीवास्तव,चाइल्डलाइन से अजय सिंह चौहान,रामप्रकाश मौर्य,मनीष कुमार सिंह,सागर कुमार,शरद श्रीवास्तव,सुजीत सिन्हा,वेदप्रकाश गुप्ता,गोरेलाल,राकेश कुमार, राशिद हुसैन,प्रशांत पाटिल,विवेक कुमार,अभिनव श्रीवास्तव,संजीव श्रीवास्तव सहित तमाम आजीवन सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here