प्रयागराज। शहर के मुट्ठीगंज में कपड़ा व्यवसायी ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह देर तक दरवाजा न खुलने पर परिजनों ने जब खिड़की से देखा तो उनकी लाश फंदे से लटकती मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। व्यापारी ने किन कारणों से यह कदम उठाया पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि व्यापारी का पत्नी से विवाद चल रहा है। तलाक का मुकदमा पारिवारिक न्यायालय में विचाराधीन है

मुट्ठीगंज निवासी सुशील अग्रवाल  कपड़ा की दुकान चलाते थे। बीतीरात वह खाना पीना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह देर तक न उठने पर परिजनों को चिंता होने लगी। दरवाजा भी अंदर से बंद था। परिजनों ने जब खिड़की से अंदर देखा तो उनकी लाश फंदे से लटक रही थी। शोरगुल होने पर आसपास के लोग जुट गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। परिवार के लोगों का कहना है कि पत्नी ने व्यापारी के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया है, जबकि पति ने तलाक के लिए वाद दायर किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here