खखरेरु फतेहपुर क्षेत्र के हरदासपुर थोन गांव में एक दिवसीय मेला एवं भण्डारे का आयोजन हुआ प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड धाता के अन्तर्गत आने वाले हरदासपुर थोन गांव के जंगल में तांबेश्वर बाबा देव स्थान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व पर रामायण पाठ के बाद एक दिवसीय मेला एवं भण्डारे का आयोजन किया गया क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि हमारे पूर्वज बताते थे कि इस जगह पर पहले बन्जारों का निवास था यही पर भूमि के नीचे कहीं सोने का मन्दिर बताया जाता है बन्जारे कहीं चले गये तब से हर बर्ष यहां पहले तीन दिन मेला एवं भण्डारे होता था लेकिन अब एक दिवसीय मेला एवं भण्डारे का आयोजन किया जाता है इस मेले के आयोजक ग्राम प्रधान रमेश तिवारी व सहयोगी राजेश कुमार मुन्ना लाल यादव मोनू विस्कर्मा धर्मेन्द्र कुमार राजकिशोर बउवा अरुण कुमार मोनू बिस्कर्मा सहित हजारों मेला देखने वाले लोग उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here