कल्याणपुर शरीर को स्वस्थ रखने और शारीरिक-मानसिक तनाव से दूर रखने के लिए जिले की पुलिस योग का सहारा ले रही है। पुलिसिंग के साथ-साथ पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी योग करते है। आज कल्याणपुर थाना परिसर में पुलिस कर्मियों ने योग अभ्यास किया। इस दौरान थाना प्रभारी आनंद कुमार शुक्ला ने पुलिस कर्मियों को योगासन की विभिन्न क्रियाओं के माध्यम से योग अभ्यास करवाया। खुद थाना प्रभारी ने शीर्षासन किया।
दरअसल पुलिस कर्मियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने सभी थाना प्रभारी और स्टाफ को खेलकूद गतिविधियों के साथ योग करने के निर्देश दिए। जिससे कि पुलिसकर्मी चुस्त-दुरुस्त रहे और मानसिक तनाव से भी दूर रहे।
नवागत थाना प्रभारी आनंद कुमार शुक्ला ने बताया कि आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिस 24 घंटे तत्पर रहती है। वह अपनी सेवा में किसी भी प्रकार का ब्रेक लगाना नहीं जानती। ऐसे में पुलिस कर्मियों के सेहतमंद और तनाव मुक्त रहने के लिए योग को दिनचर्या में अपनाना होगा। जिससे कि पुलिसकर्मी मानसिक और शारीरिक तनाव से दूर रहे।