फतेहपुर। बृहस्पतिवार की शाम घर के बाहर खेल रहे 6 साल के छोटा बच्चा अचानक खेलते खेलते घर से हुआ लापता। मामला कोतवाली क्षेत्र ज्वालागंज मोहल्ले का है ।निवासी इस्माइल का पुत्र सादिक जिसकी उम्र 6 वर्ष है। परिजनों के ढूंढने के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला तो वह तत्काल कोतवाली पहुंचे और शिकायती पत्र देकर सूचना दी । कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह वह एसएसआई संतोष सिंह वा रोडवेज ज्वालागंज चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार और उनकी टीम ने खोजबीन शुरू करते हुए सीसीटीवी के माध्यम से और बच्चे की फोटो लेकर अपनी तहकीकात के माध्यम से छानबीन शुरू कर दी।और फिर छानबीन के दौरान पता चला कि शुक्रवार की सुबह कोतवाली पुलिस ने मात्र 7 घंटे में बच्चे को फतेहपुर कचहरी परिसर में ढूंढ निकाला। वही बच्चे को पाकर परिजनों के मायूस चेहरे खुशी से खिल उठे वहीं परिजनों ने कोतवाली पुलिस का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुए कोतवाली पुलिस व ज्वालागंज चौकी की खूब प्रशंसा की और खोजबीन करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह,एसएसआई, संतोष सिंह, रोडवेज ज्वालागंज चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार ,कांस्टेबल शिवम यादव, महिला कांस्टेबल सरिता मौर्य, कांस्टेबल अतुल परिहार ,वार्ड नंबर 17 ज्वालागंज के युवा सभासद मोहम्मद आफताब के साथ तमाम पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here