फतेहपुर
मेधावी छात्र छात्राओं को वितरण किये गए रिपार्ट कॉर्ड,किया गया सम्मान।
फतेहपुर जनपद के बिन्दकी नगर में स्थित मदरसा अलजामियत उल कादरीयतुल इस्लामिया अहले सुन्नत फैज़ुल उलूम कजियाना में वार्षिकोत्सव उत्सव मनाया गया जहां पर बच्चों द्वारा शिक्षा हासिल करने के बाद उनकी साल भर की मेहनत जो बच्चों द्वारा की गई उसका परिणाम क्या रहा उनके अंकपत्र उन्हें वितरित किये गए जहां पर अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चों का हौसला अफजाई करने के लिए उन्हें मदरसे के प्रधानाचार्य हाफिज सादिक साहब द्वारा इनाम भी दिया गया जिसमें कक्षा आठ की छात्रा रुशदा फातिमा ने उच्च श्रेणी से मदरसा टॉप किया। वहीं दूसरी कक्षाओं में कक्षा सात में निकहत,कक्षा छः में माहेनूर,कक्षा पांच में बुशरा नाज,कक्षा चार में फिरदौस,कक्षा तीन में अर्फ़िया, कक्षा दो में सुहैल,कक्षा एक में नावेद खान व उनैजा अंसारी ने प्रथम स्थान में परीक्षा पास की। मदरसे के प्रधानाचार्य सादिक साहब ने वन्दे भारत की टीम से बातचीत करते हुए बताया कि हमारे मदरसे में सिर्फ दीनी ही तालीम नहीं बल्कि दुनियावी क्षेत्र में भी हिन्दी,अंग्रेजी,गणित,विज्ञान जैसी सभी शिक्षाओं का ज्ञान हमारे बच्चों को दिया जाता है ताकि हमारे बच्चे भी पढ़ लिखकर कोई डॉक्टर तो कोई इंजीनियर बने कोई आई ए एस तो कोई आईपीएस बने और अपना व अपने गुरुओं के साथ जिले का भी नाम रौशन करें इस अवसर पर मो० आसिफ,असलम अली,मो० इमरान,मो० इमरान सिद्दीकी,रज्जन खान,हाफिज मो० राशिद,हाफिज मो० फैजान,हाफिज मो० सरफराज, व मदरसे की अध्यापिकाओं सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।