प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामभवन नवयुवक कमेटी द्वारा तृतीय दहीहंडी उत्सव का आयोजन राम भवन चौराहे पर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रयागराज की निवर्तमान महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी दी रही। श्रीमती नंदी जी ने कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नन्दी जी की तरफ से विजेता गोविंदा टोली के लिए 5100/= के नगद पुरुष्कार कमेटी को प्रदान किया।
दहीहंडी कार्यक्रम में प्रयागराज के विभिन्न मोहल्लों से गोविंदा टोली ने हिस्सा लिया। भगवान श्री कृष्ण के जन्म के उपलक्ष में दहीहंडी उत्सव मनाया जाता है, और गोविंदा टोली भगवान श्री कृष्ण की नटखट शरारतो को जीवंत करने के लिए दही हांडी उत्सव में हांडी फोड़ कर परंपरा को मनाते है।
दही हांडी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि महापौर उमेश चंद गणेश केशरवानी जी ने प्रतिभागी गोविंदा टोलियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में रामभवन नवयुवक कमेटी के संयोजक आयोजक शिव विशाल गुप्ता, राहुल अग्रहरि, आलोक वैश्य, विजय वैश्य, सतीश चंद केशरवानी, रमेश चंद केशरवानी,तारकेश्वर केसरवानी, कमल कुमार ( लाला भाई ), राहुल गुप्ता, विशाल जायसवाल, सुमित गुप्ता सहित समस्त मोहल्लेवासी और व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here