फतेहपुर। जिले के सदर अस्पताल में सरकारी 108 एम्बुलेन्स की मनमानी प्रकाश में आई है। मरीज़ के तीमारदार ने सरकारी 108 एम्बुलेन्स चालक व एमटी पर मरीज़ को जिला अस्पताल के एमरजेंसी गेट के बाहर रोड पर उतारने का आरोप लगाया है। असोथर थानां क्षेत्र के कुशुम्भी गाँव निवासी गोकरन के पुत्र राम किशोर ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे लड़के का साला कार्तिके पुत्र चंद्र प्रकाश की तबियत ज़्यादा खराब थी हमको जानकारी हुई तो हमने 108 नम्बर पर फोन कर सरकारी एम्युलेन्स से उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। यहाँ आने पर 108 एम्बुलेन्स UP 32 BG 9545 ने मरीज़ को गेट के बाहर रोड पर ही उतार दिया। मरीज़ अपने पैरों से चलकर अंदर आने में असमर्थ था। जिसकी सूचना हमने अंदर आकर अस्पताल कर्मचारियों को दिया तो अस्पताल कर्मचारी उसको स्ट्रेचर में लेकर अंदर आये। उसके बाद मरीज़ का इलाज शुरू हुआ जबकि सरकारी 108 एम्बुलेन्स के कर्मचारियों को खुद मरीज़ को अंदर लेकर आना चाहिए था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here