कौशाम्बी
ब्रेकिंग न्यूज

विरोध करने पर ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों को मिल रही है जान से मारने की धमकी

शिकायत के बाद पहुंची भारी तादात में राजस्व की टीम व पुलिस प्रशासन के लोगों ने मामले को समझा बूझकर शांत कराया। और आबादी की खाली पड़ी जमीन को यथास्थिति बनाए। रखने का निर्देश दिये।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश कौशांबी जनपद के संदीपन घाट थाना अंतर्गत जमीलपुर ग्राम सभा का मामला सामने आया है। जहां पर दबंगों द्वारा आबादी की खाली पड़ी जमीन को जबरन कब्जा किया जा रहा है। जबकि पूर्व प्रधान द्वारा खाली पड़ी आबादी की जमीन पर आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का प्रस्ताव पारित कराया था और प्रस्तावित जमीन से वर्तमान में प्रधान प्रतिनिधि गांव के विकास के लिए नाली, इंटरलॉकिंग, व आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का काम करते हैं। तो उक्त दबंगों द्वारा। दुर्गा प्रसाद तिवारी, व सिद्ध नारायण तिवारी ने सरकारी कार्य में व्यवधान पैदा कर रहे हैं। और आंगनबाड़ी केंद्र व गांव के निकासी के लिए नाली बनाने नहीं दे रहे हैं। इससे परेशान प्रधान सहित ग्रामीणों ने संदीपन घाट थाना में शिकायत किया है। शिकायत के बाद पहुंची राजस्व की टीम व पुलिस प्रशासन के लोगों ने समझा बुझा कर मामला को शांत कराया और। यथा स्थिति बनाए रखने का निर्देश दिए। प्रधान सहित ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। कि दुर्गा प्रसाद तिवारी, व सिद्ध नारायण तिवारी ने मंदिर की जमीन में अपना-अपना निजी घर बनवा लिया है। और अब आबादी की खाली पड़ी जमीन को कब्जा करने में तुले हुए हैं। विरोध करने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हैं। अब देखना यह है। कि राजस्व की टीम व पुलिस प्रशासन की टीम इस मामले में क्या कार्यवाही करती है या यूं ही दबंगों द्वारा आबादी की जमीन को कब्जा कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट
कौशलेंद्र प्रताप चौधरी
संविधान रक्षक हिंदी दैनिक न्यूज़ पेपर कौशांबी। 9648222721

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here