बस्ती। झांसी में पत्रकारों द्वारा अवैध खनन की खबर चलाने पर भाजपा विधायक जवाहरलाल राजपूत द्वारा उनके साथ बदसलूकी की गई और पत्रकार पुष्पेंद्र यादव, आशुतोष नायक, धीरेन्द्र रायकवार, डीकू जैन, रामनरेश को 50-50 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजे जाने का विरोध करते हुये पत्रकारों ने स्थानीय प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को 5 सूत्रीय ज्ञापन भेजा।
वेब मीडिया एसोसियेशन ऑफ इण्डिया (रजि.) के संयोजक अशोक श्रीवास्तव के आवाह्न पर कलेक्ट्रेट पर इकट्ठा हुये पत्रकारों द्वारा भेजे गये ज्ञापन में कहा गया है कि पत्रकार इसके लिये भिक्षाटन करने को मजबूर हैं। अवैध खनन की खबर से जिस विधायक का 250 करोड़ का मानहानि हुआ है उसकी कुल हैसियत कितनी होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। पत्रकारों ने विधायक पर लगे अवैध खनन के आरोपों की निष्पक्ष जांच कराने, पत्रकारों को दी गई मानहानि की नोटिस वापस लिये जाने, विधायक की आय से अधिक सम्पत्ति की भी जांच कराये जाने, प्रदेश में हो रहे पत्रकार उत्पीड़न के मामलों पर रोक लगाये जाने, पत्रकार सुरक्षा कानून बनाकर इसे लागू किये जाने तथा बगैर सक्षम अधिकारी के जांच के पत्रकारों के खिलाफ मुकदमे न दर्ज किये जाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपते समय संदीप गोयल, जयप्रकाश उपाध्याय, अनुराग श्रीवास्तव, राकेश गिरि, अरूण कुमार, हरिओम लल्ला, मनोज कुमार यादव, बृजवासी शुक्ला, श्री प्रकाश श्रीवास्तव, अमन पाण्डेय, अनिल कुमार, सर्वेश कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here