लती युवकों के अलावा नवयुवक भी हो रहे हैं जहरीले धुएं की धुंध में समाहित

भांग की दुकान के संचालक व सेल्समैन को आबकारी उप निरीक्षक का भरपूर सहयोग है प्राप्त

फतेहपुर। जनपद के पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह सभी थाना अध्यक्षों व चौकी इंचार्जों को निर्देश देते चले आ रहे हैं कि अपराध की रोकथाम व अपराधियों के खिलाफ धर पकड़ अभियान लगातार चलाते हुए जनपद को अपराध मुक्त बनाया जाए इसके अलावा यह भी कहते चले आ रहे हैं कि जनपद को अपराध मुक्त करना ही मात्र एक उनका उद्देश्य है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का पालन समूचे जनपद में होता नजर आ भी रहा हो किंतु इस जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ज्वालागंज चौकी में तैनात उपनिरीक्षक के रहमोकरम पर एक युवक द्वारा गैर कानूनी कार्य कर खुलेआम अपराध को अंजाम दिया जा रहा है जिसकी जानकारी सदर कोतवाली को भली भांति मालूम है। मालूम रहे कि ज्वालागंज बस स्टॉप चौकी के पीछे में संचालित हो रही भांग की दुकान से गांजा व स्मैक जैसे अवैध मादक पदार्थ की बिक्री की जाती है जिसकी खरीदारी नशे के लती युवकों द्वारा किया जाता है इतना हि नहीं नवयुवक भी इस मौत के जहर के धुएं की धुंध में समाहित होते चले जा रहे हैं जिसके कारण नवयुवा पीढ़ी का भविष्य ही खतरे में पड़ गया है और इस बात की चर्चा समूचे बस स्टॉप में की जा रही है कि गांजा व स्मैक जैसे मौत के जहर की बिक्री करने वाले दुकान के संचालक व सेल्समैन की जानकारी अधिकारियों को भली-भांति होने के बावजूद संचालक व सेल्समैन पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है। गौरतलब बात तो यह है कि भांग की सरकारी दुकान को गैरकानूनी तरीके से संचालित करने वाले संचालक को क्षेत्र के आबकारी उपनिरीक्षक का भी भरपूर सहयोग प्राप्त है जिसकी जानकारी आबकारी अधिकारी को नहीं है। आश्चर्य की बात तो यह है कि यदि ऐसा है तो फिर कैसे थमेगा जनपद में अपराध और पुलिस अधीक्षक का कैसे पूरा होगा जनपद को अपराधमुक्त करने का सपना!?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here