फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के बिलन्दा कस्बे के समीप नेशनल हाइवे 2 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है।जानकारी के अनुसार बाँदा जनपद के बिसंडा थाना क्षेत्र के घनसौल गाँव निवासी जय गोपाल का 25 वर्षीय पुत्र शिव नन्दन किसी काम से पैदल जा रहा था। तभी थाना क्षेत्र के बिलन्द नेशनल हाइवे 2 पर अज्ञात वाहन उसको टक्कर मारते हुए निकल गया। वाहन की टक्कर से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। जब तक उसको कही उपचार के लिए लेकर जाते उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई देवकी नन्दन ने बताया कि मेरा छोटा भाई दो वर्षों से बिलन्दा में ही निवास कर रहा था। यही मेहनत मजदूरी करता था जब उसके साथ घटना हुई उस समय वह कहा जा रहा था इसकी कोई जानकारी नही हो सकी है। बताया गया कि वह पैदल कही जा रहा था तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here