माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर किया स्वागत।

फतेहपुर के हथगांम थाना क्षेत्र के पूरे अधारी गांव में लगभग तीस वर्ष पूर्व बनारस से आकर कविता व शिव प्रसाद ने संग्दिध परिस्थितियों में पनाह ली थी इस दौरान उन्होंने दबाव व लाचारी के चलते मुस्लिम धर्म अपनाया था जहां कविता को फातिमा व शिव प्रसाद को अब्दुल्ला नाम देकर धर्म परिवर्तन कराया गया इस दौरान उन्हें गांव के ही कुछ लोगों द्वारा प्रताड़ित किया जाता रहा है। जहां उनके साथ मारपीट भी की जाती रही।जिसको लेकर परिवार ने हिंदू संगठनों को आपबीती बयां की।इस दौरान राम दल ने परिवार से मिलकर उनका दुख जाना और पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत उनकी घर वापसी कराई जहां सुंदर पाठ कराया गया साथ ही शुद्धि करण कराकर घर वापसी कराई गई इस दौरान प्रशासन भी अलर्ट मोर्ड पर रहा।कविता व शिव प्रसाद की घर वापसी की खबर सुनते ही बजरंगदल व विहिप के लगभग 1 दर्जन पदाधिकारियों ने उनके घर पंहुचकर कविता व शिव प्रसाद को बधाई दी साथ ही मुंह मीठी कराकर जय श्री राम के नारे के साथ स्वागत किया वहीं सनातनियों को संदेश देते हुए बताया की किसी भी समय सनातनियों के लिए घर के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे और उनका आने के बाद पूरी तरह स्वागत किया जाएगा वहीं कविता व शिव प्रसाद को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया।इस दौरान जिला धर्म प्रचारक मनोज त्रिपाठी,तारा चंद पांडे, राहुल विश्वकर्मा, के-के मिश्रा, आशीष पाल, दिनेश सिंह,अरविंद सोनी,कमल मौर्या सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here