ब्रेकिंग न्यूज कौशांम्बी
राष्ट्रीय हिंदी संधिवान रक्षक समाचार पत्र रमाशंकर खबर 6393815017
खबर एव विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें रिपोर्ट
कौशाम्बी इंसान तो हर घर में पैदा होते हैं लेकिन इंसानियत कुछ लोगों में ही होती।किसी मुसीबत में जो इंसान नि स्वार्थ भाव से मानवतापूर्वक दूसरों की मदद कर सके वही सच्ची इंसानियत होती है। कुछ ऐसा ही भाव देखने को मिला सरायअकिल थाना के तिल्हापुर चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक अभिषेक गुप्ता में गुरुवार दोपहर इलाके के बिरनेर गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन युवक घायल हो गए। जिसमें दो की हालत नाज़ुक थी जैसे ही दुर्घटना की सूचना अभिषेक गुप्ता को मिली,बिना समय गंवाए वह अपने सरकारी वाहन को खुद चलाकर बमुश्किल 10मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गए और बिना देरी किए साथ में मौजूद सिपाहियों की मदद से तीनों घायलों को सरकारी वाहन में लादकर तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जिससे तीनों की जान बच गई।उपनिरीक्षक के इस मानवतापूर्ण मिशाल को जिसने भी देखा सभी ने सराहना की