फतेहपुर 14 दिसंबर
संविधान रक्षक समाचार सेवा

जिले की पुलिसिंग एवं कानून ब्यवस्था को और अधिक मजबूत बना शांति ब्यवस्था बनाए रखने के लिए शुक्रवार को एसपी धवल जायसवाल ने पुलिस लाइन परिसर स्थित सम्मेलन कक्ष में सभी थानों के विवेचकों के साथ अर्दली रूम किया। जिसमें उन्होंने सभी विवेचकों से लंबित विवेचनाओं के प्रगति के बावत विस्तृत जानकारी हांसिल कर सभी प्रकार की लम्बित विवेचनाओं को समय बद्धता एवं निष्पक्षता के साथ पूरी कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही इनामिया वांछित अपराधियो के शीघ्र गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने विवेचनाओं को पूरी करने में कोताही अथवा शिथिलता बरतने वाले विवेचक पुलिस कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए आदत में सुधार सुमार करने व आइंदा की दशा में सख़्त विभागीय कार्यवाही यहां तक कि निलंबन के लिए भी चेताया।
इसके पश्चात उन्होंने पुलिस लाइन परिसर में होने वाले निर्माण कार्यों के लिए आवंटित जमीनों का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों को बेहतर ढंग से पूरे कराये जाने के आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों व कर्मियों को दिये।
इस अवसर पर एसपी धवल जायसवाल, सीओ लाइन समेत सभी थानों के विवेचक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here