खागा खखरेरू थाना क्षेत्र के देवदासीपुर से टैक्टर ट्रॉली हुई चोरी ट्रॉली चोरी होने की पुलिस से की शिकायत सुमेर पाल पुत्र रामौतार निवासी देवदासीपुर (हरदासपुर गेरिया) ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि मेरे ट्रैक्टर ट्रॉली (डबल चक्का) जिसका रंग क्रीम कलर है जो प्रेशर ट्रॉली है जिस पर बाए एवम् दाएं पाल कृषि यंत्र रिपेयर्स खखरेरू फतेहपुर नीले रंग से लिखा है पीछे की तरफ जीतेंद्र पाल हरदासपुर गेरिया व मोबाइल नम्बर लिखा है तथा काले रंग से अंग्रेजी के कैपिटल अक्षर में ब्लो हॉर्न लिखा है जो सोलह फरवरी को हरीलाल पाल के घर के पास खड़ी की थी जो रात्रि में चोरी चली गई है जिसको मैंने खोजते खोजते महेश के घर पहुंचा तो उनकी पत्नी मेड़िया देवी ने बताया कि सत्रह फरवरी को समय करीब छः बजे प्रातः हरीलाल पाल के घर के पास खड़ी क्रीम कलर की प्रेशर ट्रॉली को मोहम्मद समीम पुत्र मोहम्मद इसराइल उर्फ बच्छन निवासी यदुनंदनपुर (रजनापुर)को ले जाते हुए देखा गया इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव ने बताया कि मुक़दमा पंजीकृत किया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here