खखरेरू फतेहपुर, विकासखंड विजयीपुर के अंतर्गत आने वाले हरदासपुर सराफन गांव में समूह की महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड विजयीपुर के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत हरदासपुर सराफन गांव में आजीविका सखी तथा महिला समूह की अध्यक्ष प्रेम कली की अध्यक्षता तथा समूह ‌सखी नीलम की‌ अगुवाई में महालक्ष्मी स्वयं सहायता समूह शीतल स्वयं सहायता समूह मीना स्वयं सहायता समूहजय मां गंगे स्वयं सहायता समूह संगम महिला स्वयं सहायता समूह नेहा महिला स्वयं सहायता समूह जय मां काली स्वयं सहायता समूह मोहिनी महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर सराफन में बैठक कर पूरे गांव की प्रत्येक गली में रैली निकाल कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. रैली में समूह की महिलाओं ने विभिन्न स्लोगन जैसे सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो व पहले मतदान फिर जलपान इत्यादि का नारा लगाते हुए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया.महिला समूह की अध्यक्ष प्रेमकली ने बताया कि 23 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई है तथा अपने मत के अधिकारों के विषय में भी समझाया, जिसके तहत लोगों से शत प्रतिशत वोट डालने की अपील की गई है इस दौरान महिला समूह की अध्यक्ष तथा आजीविका सखी प्रेम कली के अलावा समूह सखी नीलम वी आर पी एवं आरती देवी सुषमा देवी काजल देवी ज्ञानमती उषा देवी माया देवी मोहनी निर्मला देवी संगीता बेलपति सपना सिंह सुषमा देवी जानकी देवी सहित लगभग दो दर्जन महिलाएं उपस्थित रहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here