स्वास्थ्य विभाग ने उठाया कदम, गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की मांगो पर सक्रिय हुआ प्रशासन
मदन मोहन मालवीय नेत्र चिकित्सालय में नियम विरुद्ध 12 वर्षों से कार्यरत फार्मासिस्ट के कार्यकाल व कार्यशैली एवं अस्पताल में भ्रष्टाचार संलिप्तता की जांच हेतु कमेटी गठित
विगत 8 फरवरी को जिला नेत्र चिकित्सालय में गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक द्वारा किये गए घेराव के परिणाम स्वरूप अस्पताल में भ्रष्टाचार की जांच व वर्षों से कार्यरत फार्मासिस्ट के कार्यकाल व कार्यशैली एवं भ्रष्टाचार में संलिप्तता की जांच हेतु जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण त्वरित कदम उठाया है जहाँ जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जांच हेतु पांच सदस्ययी जांच कमेटी का गठन कर रिपोर्ट मांगी है | आज बुधवार को गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल ने टेलीफ़ोन के माध्यम से जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी से ज्ञापन व कार्यवाही के संबंध में बात की तो सीएमओ ने इस जांच कमेटी के गठन की पुष्टि की व रिपोर्ट आने के पश्चात अतिशीघ्र कार्यवाही का आश्वाशन दिया | जांच कमेटी का लेटर भी अध्यक्ष हेमलता पटेल को प्रेषित किया गया उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा उठाये गए इस कदम के लिए धन्यवाद हमें आशा है कि जांच निष्पक्ष करके कार्यवाही की जायेगी अन्यथा की स्थिति में गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक जन संगठन कलेक्ट्रेट में अनवरत धरने हेतु बाध्य है जिसका संपूर्ण उत्तर दायित्व शासन व प्रशासन का होगा |