आज थरियांव थाना क्षेत्र के समस्त पत्रकार साथियों के साथ मित्रवत बैठक कि गई। बैठक में तहसील अध्यक्ष सोनू सिंह ने बताया कि पत्रकारों के ऊपर होने वाली हर एक समस्या को एक हो कर लड़ा जाएगा। और सभी साथियों का पूरा सहयोग किया जाएगा। वही मनीष कुमार कहा कि हम सभी एक हो कर लड़ाई लड़ेंगे। मनीष कुमार ने बताया कि पत्रकार साथी किसी भी संघटन वा संस्था का हो हम उसके साथ है। और उसके हर एक दुख सुख में साथ देंगे। वही बैठक में समस्त पत्रकार साथियों से एक जुट होकर कार्य करने के लिए कहा गया। आज कि हमारी बैठक थरियांव में साकुचल संपन्न हुई। इस बैठक में सोनू सिंह ब्यूरो प्रमुख कांपू मेल, मो यूसुफ ब्यूरो प्रमुख पंजांब केसरी, श्याम बरन (उर्फ मनीष),एनसीटी यूपी ब्यूरो प्रमुख, इंद्रजीत मौर्य ब्यूरो प्रमुख न्याय इंडियन न्यूज, छत्रपाल मौर्य मौर्य ध्वज, पवन कुमार श्री माली राज्य ब्यूरो प्रमुख संविधान रक्षक, शिवसागर सिंह क्राइम 24 हवार्श, सुशील कुमार ब्यूरो चीफ संविधान रक्षक फतेहपुर, राहुल कुमार एनडी न्यूज थरियांव, रवि कुमार हिंदुस्तान, मुलायम सिंह कंपू मेल थरियांव, अजय कुमार पत्रकार अमृत विचार थरियांव, ओमकरन सिंह पत्रकार लोक भारती थरियांव, ऋषभ पाण्डेय पत्रकार दैनिक जागरण थरियांव, आदि लोग बैठक में मौजूद रहे।