ब्रेकिंग

न्यूज़

बस्ती से

जनपद बस्ती के ब्लाक गौर तहसील हर्रैया के एक छोटे से गाव सेहरिया मे जल का जमाव बना हुआ है दराअसल ब्लॉक गौर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सेहरिया पोस्ट बढया में नाली के अभाव में घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क से होकर बह रहा है। इससे मोहल्ले के साथ राहगीरों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है
सा. ग्राम सेहरिया में नाली का निर्माण मांग करने के बाद भी नहीं हो सका है जिस कारण घरों से निकल रहा गंदा पानी सड़क से होकर बह रहा है इसकी शिकायत प्रशासन को कई बार दी गई इसके बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है इससे आमजन मानस को परेशानी उठानी पड़ रही है रात में कई मोटरसाइकिल सवार यहां फिसलकर गिर चुके है नाली न होने से सड़क पर बह रहा घरों का गंदा पानी, राहगीरों को भी उठानी पड़ रही परेशानी
ग्राम सेहरिया में सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी ब्लॉक गौर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सेहरिया में नाली के अभाव में घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क से होकर बह रहा है। इससे मोहल्ले के साथ राहगीरों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है इसके बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है इससे आमजन मानस को परेशानी उठानी पड़ रही है रात में सड़क पर गंदगी फैलने से मोहल्ले में मच्छर भी पनपने लगे हैं स्थानीय निवासीयो का कहना है कि राहगीर आए दिन फिसलकर गिर जाते हैं जब तक नाली नहीं बनेगी, तब तक आने-जाने में दिक्कत बनी रहेगी ग्राम वासियो का कहना है कि मच्छर पैदा होने से मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है सड़क पर गंदा पानी जगह-जगह भर जाता है जब कोई वाहन यहां से निकलता है तो लोगों के ऊपर कीचड़ उछलकर जा गिरता है इससे कपड़े गंदे हो जाते हैं मोहल्ले में जल्द से जल्द नाली बनवानी चाहिए जिन लोगों ने सड़क डाली है, उन्होंने सड़क बनाते समय नाली निर्माण पर ध्यान नहीं दिया, सड़क नहीं बनी थी, तब इतनी गंदगी नहीं फैलती थी गंदगी की समस्या विकट हो गई है सड़क किनारे कूड़ा के ढेर लगे रहते हैं।

बस्ती से
ब्यूरो रिपोर्ट
रमाकांत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here