फतेहपुर। जिले में बालू की ओवरलोडिंग रोकने में जिला प्रशासन विफल साबित हो रहा है। ओवरलोड वाहनों द्वारा सरकार को करोड़ों रुपए राजस्व का चूना लगा रहा है। उधर एआरटीओ के द्वारा पंजीकरण टैक्स वसूली पर लापरवाही बरतने में परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने ARTO पुष्पांजलि मित्रा गौतम को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की थी इसके बावजूद जिम्मेदार इस पर गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैं। जनपद के विभिन्न मार्गों में खुलेआम दिन रात फर्राटा भरते भारी भरकम ओवरलोड वाहनों से कंपकंपाती सड़कें, घूल मिट्टी से परेशान होते ग्रामीणों को हर रोज दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इस दिनो कुछ ऐसे ही हालात देखने को मिल रहे हैं। बात करे बांदा टांडा मार्ग या बिदकीं ललौली,कठौता असोथर मार्ग असोथर थरियांव मार्ग की । तो यहां बिना रोक-टोक ओवरलोड वाहन सड़कों का सीना चीरते हुए दौड़ रहे हैं।
कुछ इसी प्रकार किशुनपुर और असोथर इलाके में देखने को मिल रहा है। किंतु बालू के ओवरलोड ये वाहन न तो पुलिस अफसरों को दिखाई देते है और न ही जिला प्रशासन के जिम्मेदार को। प्रशासन के रवैए से तो ऐसा लगता है कि सरकारी तंत्र ओवरलोडिंग के खिलाफ कोई अभियान या बड़ी कार्रवाई करना ही नहीं चाहता है। वजह यही है कि बिना रोक-टोक ओवरलोडिंग जारी है
इस बावत माइनिंग अफसर से उनका पक्ष जानने के लिए उन्हें फोन किया गया किन्तु माइनिंग अफसर ने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here