बलवान सिंह
अयोध्या में बनकर तैयार श्रीराम मंदिर में रामलला के बिग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होगा। इसको लेकर अयोध्या ही नहीं प्रवेश द्वार बाराबंकी में भी मेहमानों के स्वागत की तैयारियां जोरों पर है। एक तरफ जहां सुरक्षा व डायर्वजन के साथ खाकी को मेहमान नवाजी के टिप्स दिए गए। वहीं अयोध्या जाने वाले नेशनल हाईवे को भी आस्था के रंग में रंग कर राममय किया जा रहा है। सुरक्षा संकेतकों के साथ रामनगरी की दूरी को प्रदर्शित करने वाले साइन बोर्ड लगाए जा रहे है। वहीं एनएचएआई ने भी हाईवे के डिवाइडर, ओवरब्रिज को नए सिरे से रंग रोगन कर चमकाने में जुटा है।
इतना नहीं हाईवे के किनारे के गड्ढे भरने के साथ मिट्टी पाट व झाडू लगा रामनगरी के मार्ग को चमकाया जा रहा है। इस कार्य को अंतिम रूप देने के लिए युद्व स्तर पर कार्य होते देखा जा रहा है। इसके अलावा हाईवे के किनारे का अतिक्रमण हटाने के साथ ही हाेटल-ढ़ाबे और पेट्रोल पंप भी राममय वातावरण के साथ मेहमानों के स्वागत में आतुर है। इसके लिए श्रीराम मंदिर के प्रतिरूप से लेकर प्रभु राम के चित्र उकेरे गए है।
वहीं रोशनी से शाम होते ही हाईवे जगमगा उठता है। पुराने होटल-ढ़ाबों की जहां सूरत बदल गई। वहीं बनकर तैयार कई लग्जरी रेस्त्रां प्राण-प्रतिष्ठा के मुहुर्त में ओपनिंग करने की तैयारी में है। हाईवे के किनारे के प्रतिष्ठान ही नहीं सम्पर्क मार्ग पर भी भगवा अभी से लहराने लगे है। लखनऊ और अयोध्या के बीच 48 किमी के हाईवे को सजाने-संवारने में कोई कमी न रहे। इसके लिए प्रशासन लगातार निगरानी कर खामियों को दूर कराने में जुटा है।
सेल्फी लेने जुट रहे युवा
अयोध्या आने वाले मेहमानों के स्वागत को लेकर संवर रहा हाईवे युवाओं को भी अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। रामधुन के बीच हाईवे पर सेल्फी लेकर युवक उसे अपने मोबाइल की डीपी व स्टेटस भी लगा रहे है।