बलवान सिंह
बाराबंकी, लखनऊ अयोध्या हाईवे पर पड़ने वाले स्वास्थ्य केंद्रों को सुसज्जित करने के बाद अब राम भक्तों को आयुर्वेद की भी खुराक देने का पूरा इंतजाम कर दिया गया है। बाराबंकी सहित जिले की सीमा के अंतर्गत हाईवे पर चार आयुर्वेदिक शिविर लगाए गए हैं। जहां आवश्यक दवाओं के साथ-साथ योग्य चिकित्सकों की भी तैनाती की गई है। आयुर्वेदिक अस्पतालों का पूरा स्टाफ 21 जनवरी तक राम भक्तों की सेवा में तत्पर
उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसायटी लखनऊ द्वारा संचालित आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा किया गया है। आयुर्वेदिक चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉक्टर सुशील कुमार चौधरी द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन यह शिविर लगाए गए हैं। जिसमें श्रद्धालुओं को निशुल्क दवाइयां और सलाह दी जा रही है। अयोध्या की ओर पैदल जा रहे श्रद्धालु शिविर की ओर आ रहे हैं। सभी शिविरों पर योग चिकित्सा के साथ-साथ प्रशिक्षित स्टाफ की भी तैनाती की गई है। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर में शिविर के शुभारंभ के मौके पर फार्मासिस्ट जोगेंद्र वर्मा, स्टाफ नर्स सरोज शुक्ला ,नीलम शुक्ला , साधना त्रिपाठी, शैलजा, दीपिका पाठक, वार्ड बॉय रामदास, राजेंद्र प्रसाद ,धर्मा देवी अंजलि आदि चिकित्सालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here