केंद्रीय मंत्री की उपस्थिति में दर्ज हुई एफआईआर

चौडगरा/फतेहपुर

बुधवार की रात पुलिस औंग थाना क्षेत्र के ग्राम गोधरौली के निकट रेलवे लाइन से युवक का शव बरामद होने की सूचना ग्राम बनियान खेड़ा निवासी मृतक के पिता मुकेश विश्वकर्मा को मिली । इससे पहले परिजन आते पुलिस ने शव को बिना पंचनामा भरे पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और मृतक की साइकिल भी सुरक्षित पुलिस थाने ले आई । मृतक के परिजनों ने पुलिस की मिलीभगत के साथ हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। दोपहर बाद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की दखलंदाजी के बाद हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई।जिसमें कीचकपुर निवासी गौरव सिंह पुत्र अज्ञात तथा एक अन्य अज्ञात व्यक्ति को नामित किया गया है।

–करीब पांच घंटे तक सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने थाने को घेर रखा

पुलिस ने जब इस घटना को हादसा बताया तो देखते ही देखते थाने मे ग्रामीणों तांता लग गया वहीं थानाध्यक्ष विद्या यादव को महिलाओं ने पकड़कर अपमानित करने का प्रयास किया। उपस्थित पुलिस कर्मियों ने एस0ओ0 को अन्दर सुरक्षित किया और तत्काल दो गाड़ी पीएसी लेकर बिन्दकी सी0ओ0 सुशील कुमार दुबे आ गए ।

केंद्रीय मंत्री के आने के बाद आए पुलिस अधीक्षक

मामले को बढ़ता हुआ देखकर पुलिस अधीक्षक उदयशंकर ने तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष विद्या यादव को लाइन भेज दिया । वही जांच के लिए एसओजी प्रथम व द्वितीय , फील्ड यूनिट टीम व बिन्दकी सी0ओ0 को लगाया गया ।इसके अतिरिक्त सर्विलांस सेल फतेहपुर के सी0ओ0 अरुण कुमार राय ने अपनी जांच शुरू की जिसमें यह निष्कर्ष निकला है कि मृत्यु से पहले मृतक के मोबाइल से पुलिस को बताया गया कि “ दीपक की लाश पड़ी है उठा ले जाओ ”

पुलिस हत्या और आत्महत्या के फेर में उलझी

कयास लगाए जा रहे हैं साइकिल सुरक्षित मिलने की वजह आत्महत्या भी हो सकती है लेकिन पुलिस का मानना है कि बिना जांच रिपोर्ट आने के बाद कुछ कह पाना संभव नहीं है।

–एसडीएम बिन्दकी ने की राहत देने की घोषणा

इकलौते पुत्र की मृत्यु पर एसडीएम बिन्दकी अनिलकुमार ने मृतक के पिता के नाम दो बीघा कृषि भूमि तथा एक प्रधानमंत्री आवास देने की घोषणा की है ।

प्रभात द्विवेदी
ब्यूरो चीफ फतेहपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here