रामनगर बाराबंकी। सूरतगंज की ग्राम पंचायत दोहई में भारत विकसित संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। संकल्प यात्रा का प्रयोजन मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचना है। इस योजना के द्वारा ग्रामीण अंचल के जो लाभार्थी सरकारी योजनाओं से दूर रह गए हैं फिर चाहे प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि हो,उज्ज्वला योजना हो आवास शौचालय,आयुष्मान कार्ड, वृद्धा और विधवा बनवाना हो इस यात्रा में विकास से संबंधित सभी विभागों के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहते हैं। कार्यक्रम में पहुंचे विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा का ग्राम प्रधान के साथ-साथ प्रधान प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत ऋषिपाल सिंह ने बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। जिसके उपरांत जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा ने कहा जाति-धर्म ऊंच-नीच हिंदू-मुस्लिम सिक्ख-ईसाई सभी के विकास के लिए काम किया प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाएं जन-जन तक पहुंच रही है फिर चाहे वह गांव का गरीब हो या शहर का दलित। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार वर्मा ने ग्रामीण अंचल के जरूरतमंदों को सैकड़ो कंबल विपरीत किया। भाजपा जिला महामंत्री शील रत्न मिहिर, प्रधान संघ अध्यक्ष महेश मिश्रा और प्रधान संघ महामंत्री करुणा शंकर शुक्ला ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी। इस दौरान तकनीकी सहायक रवि शंकर,सचिव दिगेंद्र सिंह, हुकुम सिंह सहित अनेकों सरकारी महकमे के अधिकारी गण व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन सहायक विकास अधिकारी पंचायत ऋषिपाल सिंह ने किया।