सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज खागा फतेहपुर में विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर दादा – दादी सम्मेलन का आयोजन किया गया ।जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम मूरत पाण्डेय जी ने किया एवं मुख्य अतिथि श्रीमती सुखरानी देवी जी रहीं।जिसमें दादा दादी जी ने अपने विचारों से सबको अभिभूत किया।नन्हें मुन्हे बच्चों ने शानदार प्रस्तुति देकर सबको मोंह लिया। एक लघु नाटिका के माध्यम से दादा-दादी परिवार के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं इस पर अभिव्यक्ति की गयी। प्रधानाचार्य जी ने भैया बहनों से अनुरोध किया कि वे मोबाइल छोड़कर अपना बहुमूल्य समय अपने दादा-दादी के साथ बिताएं और उनके द्वारा संस्मरण ,कहानी और उनके अनुभव को भैया बहन प्राप्त करें। इस अवसर प्रधानाचार्य श्री गजेंद्र सिंह जी समस्त आचार्य बन्धु आचार्या बहिनें कर्मचारी बन्धु ,अभिभावक बन्धु एवं भैया बहिन उपस्थित रहे।कार्यक्रम संयोजन वरिष्ठ आचार्य श्री राम कुमार विश्वकर्मा जी एवं श्री रमानाथ उपाध्याय जी ने अतिथि बन्धुओं का आभार व्यक्त किया।छायांकन श्री विकास सिंह जी एवं अश्विनी कुमार जी ने किया।