22 जनवरी को घर-घर दीपोत्सव पर्व मनाने व घर-घर पूजन करने का आह्वान।
संविधान रक्षक समाचार सेवा
फतेहपुर में 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में हर्षोल्लास व उत्सुकता देखने को मिल रही है वहीं अयोध्या से आए अक्षत वितरित कर न्योता देने का काम भी जारी है।इस दौरान आपको बतादें जनपद के हथगांम कस्बे में भी व्यापारियों ने अक्षत वितरित कर लोगों को निमंत्रित किया साथ ही आने वाली 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के दिन नगरवासियों से हवन पूजन कर घर-घर दीप जलाकर उत्सव मनाने का आह्वान किया गया इस दौरान नगर के व्यापार मंडल की कमेटी के सक्रिय कार्यकर्ता शीतल मिश्रा लाल जी कश्यप राजेश कुमार गुप्ता लालजी कश्यप कमलेश साहू अंजनी किशोर वाजपेई सहित व्यापार मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे