रामनगर बाराबंकी।
भाजपा सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों को मिल रहा है। सपा बसपा और कांग्रेस की सरकारों में गरीबों का हक बिचौलिये खाते थे आज पूरे सम्मान के साथ गरीबों को उनका हक मिल रहा है।
उक्त बातें रामनगर ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने सूरतगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत बसंतपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में बोलते हुए कहीं। उन्होंने आगे कहा कि यह यात्रा देश के किसानों नौजवानों छात्रों एवं गरीबों के लिए मोदी की गारंटी है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य ही प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं से जोड़ना है। विकसित राष्ट्र के लिए गांव गरीब का विकसित होना आवश्यक है इसी संकल्प के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा काम किया जा रहा है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री रामानंद वर्मा ने सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया। ग्राम प्रधान शिल्पी मौर्य एवं उत्तम दीक्षित की अगवाई में तमाम लोगों ने मुख्य अतिथि श्री तिवारी को बुकें भेंट कर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर मनोज मिश्रा जगन्नाथ दीक्षित ए डी ओ कृषि सिद्धार्थ मिश्रा सी एच सी प्रभारी आलोक वर्मा अध्यापक नेहा रस्तोगी सहित तमाम विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। इस संकल्प यात्रा में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी के द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चाबी स्वीकृत पत्र आयुष्मान कार्ड आदि वितरित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here