फतेहपुर हथगांव राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन भारत सरकार की नमामि गंगे परियोजना को सफल बनाने के लिए चल रहे नेहरू युवा केन्द्र द्वारा नमामि गंगे परियोजन के तत्वाधान में युवाओं की सहभागिता कार्यक्रम के अन्तर्गत दो दिवसीय गंगा दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्लॉक हथगांव के कोतला की ग्राम पंचायत भवन में हुआ जिसमें स्पेयरहेड दिलीप पाल और समाजिक कार्यकर्ता भूपेन्द्र सिंह ने पांच गंगा किनारे गांव से आए हुए 50 प्रतिभागियों का पंजीकरण किया गया। कार्यक्रम को पूर्ण सफल करने के लिए ग्राम प्रधान रानी मौर्या प्रतिनिधि रामहित मौर्या का पूर्ण सहयोग रहा। और उन्होने खुद शपथ लेते हुए सभी प्रशिक्षुओं को शपथ दिलाई कि कोई भी व्यक्ति मूर्तियां, पूजा का समान या गंगा नदी को प्रदूषित करने का समान गंगा नदी में नहीं फेकेगा और दूसरो को भी गंगा को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक करेगें। तेलियानी ब्लॉक गंगादूत राधापाल ने नमामि गंगे परियोजना समाज के लिए किस लाभकारी है और स्वच्छ गंगा से हमेें क्या लाभ है इसके बारे में जानकरी दी गयी। सभी प्रशिक्षुओ से गंगा के प्रति अपनी आस्था और श्रद्धा के बारे में बताया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सहायिका हिना परवीन, रामप्रकाश, और रामपुर हिस्से गोकुलपुर, चाकशाह फिरोजपुर, वासलाबाद, चकअली ताहीर से आए हुए प्रशिक्षु आदि लोग उपस्थित रहे।