फतेहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा सलेमपुर डिहुवा निवासी राम भवन पासवान पुत्र स्वर्गीय सुंदर पासवान ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि दिनांक 8 सितंबर सन 2023 को समय लगभग 7:45 मिनट में पीएम में पीड़ित के मोबाइल नंबर 9984371779 पर ग्राम प्रधान सुल्तान खान अपने मोबाइल नंबर 6386859036 से अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए गंदी-गंदी गालियां देने लगा तथा जान से मारने की धमकी दिया गांव आने पर हाथ पैर तोड़ देने वह अपमान करते हुए जाति सूचक शब्दों के साथ गालियां दी पीड़ित ने बताया कि उसे दिन प्रार्थी रोजी-रोटी के सिलसिले से गांव से बाहर सूरत शहर में था प्रार्थी ने ग्राम प्रधान की अपशब्द जाति सूचक शब्दों भरी बातों को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया है वहीं उन्होंने बताया कि 13 सितंबर सन 2023 को समय लगभग 3:00 बजे दिन सूरत शहर से अपने गांव पहुंचा जैसे ही प्रार्थी पार्सल के कब्रिस्तान के पास पहुंचा कि पहले से घात लगाए बैठे सुल्तान खान व इमरान खान सलमान खान तथा मुर्तुजा पीड़ित को जाति सूचक गालियां देते हुए कहने वालों की बहुत नेता गिरी करते हो यदि तुमने अपने नेतागिरी नहीं छोड़ी तो तुम्हें जान से मार देंगे जिस घटना से पीड़ित डरा हुआ है वहीं पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की फरियाद लगाई