फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के लचक्षी रामपुर गाँव के समीप बीती देर रात बाग में युवक ने फाँसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो मौके पर पहुंचे और उसको उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लचक्षी रामपुर गाँव निवासी पृथिवी पाल का 28 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र लोधी का अपनी पत्नी सोनी देवी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया तो पत्नी की बात से क्षुब्ध होकर वह बीती देर रात गाँव के समीप बाग में फाँसी लगाने पहुंच गया। और फाँसी लगाने की जानकारी उसने अपनी बहन सन्ध्या को फोन कर दिया। तो बहन ने अपने दूसरे भाई राम बाबू को फोन कर बताया तुरन्त बड़ा भाई मौके पर पहुंच गया। और अपने छोटे भाई को फाँसी के फन्दे से उतार कर घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचीं। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने हालत गम्भीर देख उसको कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वही परिजन उसको कानपुर न ले जा कर शहर के किसी प्राइवेट अस्पताल लेकर चले गए। वहाँ से डॉक्टर ने आज जवाब दे दिया तो आज दोपहर पुनः जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वीरेंद्र लोधी के एक 5 माह का पुत्र अमन और 3 वर्षीय पुत्री है लोजा है।