फतेहपुर। राधा नगर थाना क्षेत्र के सुंदर सुंदर मति बालिका इण्टर कालेज के समीप एक बृद्ध को ठंडक से बचाने के लिए परिजनों ने उसकी पलंग के नीचे आग रख दिया। आग से उठी लौ ने पलंग और बृद्ध के बिस्तर को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बृद्ध गम्भीर रूप से झुलस गया तो परिजनो ने उसको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर उसको रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के राधा नगर मोहल्ले में स्थित सुंदर मति बालिका इण्टर कालेज के समीप निवासी स्व. गुड्डी लाल का 60 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत को फालिज अटैक हो गया था। इसलिए वह चलने फिरने में असमर्थ होने से घर मे पलंग पर लेटा रहता है। ठंड से बचाने के लिए परिजनों ने उसकी पलंग के नीचे आग जलाकर रख दिया। और घर बन्द कर किसी काम से बाहर चले गए कुछ समय पश्चात आग से उठी लौ ने पलंग और बिस्तर को अपनी चपेट में ले लिया। जब परिजन वापस घर पहुंचे तब तक इंद्रजीत गम्भीर रूप से झुलस चुका था। तुरन्त उसके पुत्र विनय ने घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बूलेंस इलाज के लिए उसको जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने प्रथमिक उपचार के बाद सरकारी एम्बुलेन्स से कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।