• शपथ ग्रहण समारोह भी संपन्न हुआ फतेहपुर..शहर के मुराइन टोला मोहल्ले में मां भुइया देवी मंदिर के वीरांगना झलकारी बाई सामुदायिक मिलन केंद्र मुराइन टोला में कोरी समाज की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। और कोरी समाज की जिला कार्यकारिणी के गठन के बाद भव्य शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन भी किया गया।

जिसमें नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष शिवस्वरूप ने गोवर्धन लाल को महामंत्री पद पर नियुक्त किया इसके अलावा सुरेंद्र कुमार को भी महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया। वहीं दूसरी ओर राम सजीवन को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और राजकुमार, राकेश कुमार और रामावतार को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। बीपी कमल को कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार ,लाल सिंह तथा हरिप्रसाद को मंत्री पद पर नियुक्त किया गया । धर्मराज को संगठन मंत्री बनाया गया । तो दूसरी ओर धनु लाल ऑडिटर और सुदामा प्रसाद मीडिया प्रभारी तथा रमेश चंद्र अनुरागी को प्रचार मंत्री पद पर नियुक्त किया गया। कोरी समाज के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को शपथ दिलाई गई और अपने-अपने पदों के दायित्व को पूरा करने की जिम्मेदारी भी दी गई। इसके बाद नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष ने उपस्थित सभी स्वजाति प्रिय बंधु का आभार व्यक्त किया और अपने समाज के उत्थान तथा हर प्रकार के विकास करने का दिशा निर्देश भी दिया गया। जिससे कोरी समाज का पूरी तरह से विकास हो सके और समाज में एक अलग पहचान भी बना सके। तथा किसी भी प्रकार का कोरी समाज का शोषण ना हो सके। इस मौके पर गजेंद्र सिंह ,सुरेश कुमार ,सूर्यबली ,राम बहादुर ,दयाराम, रामसेवक, बाबूराम, रामखेलावन समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here