बाराबंकी में एसडीएम के यहां चोरी करने वाले बदमाशों व पुलिस के बीच देर रात फायरिंग हो गई। फायरिंग में दो बदमाशों को पैर में गोली लगी है।
बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र में जहांगीराबाद रोड पर रात पौने तीन बजे पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई। मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है वहीं पांच गिरफ्तार किए गए। इन्हीं बदमाशों ने एसडीएम के यहां चोरी की थी। इनका कुर्सी में पड़ी डकैती से कोई संबंध नहीं है।
पुलिस के अनुसार जहांगीराबाद मार्ग पर बदमाशों के होने की सूचना मिली थी। बृहस्पतिवार रात करीब 3:45 बजे पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की तो दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई।