बीते दिनों जनहितकारी इं कॉलेज खागा में शिक्षक/स्टाफ रूम में गुटबाजी के चलते अरुण कुमार पटेल, सुनील यादव व संदीप कुमार के बीच विवाद हो गया, विवाद का कारण जैसा सीसीटीवी फुटेज से प्रतीत होता है कि अरुण कुमार पटेल स्टाफ रूम में अपशब्दों व गाली गलौज का प्रयोग करते हुए बात कर रहें, वहीं मौजूद अन्य शिक्षको में से संदीप कुमार ने गाली गलौज का विरोध करते हुए अरुण कुमार पटेल से कहा कि गाली गलौज मत करो कई बार मना किया, साथ ही शिक्षक उत्तम सिंह ने भी अरुण कुमार पटेल को गाली गलौज के लिए मना किया, किंतु अरुण कुमार पटेल विद्यालय और शिक्षक की मर्यादा को भूल गए तथा तानाशाह रवैया अपनाए रहे, और शिक्षक संदीप कुमार को लगातार उकसाते हुए जातिसूचक गाली गलौज करने लगे, लगातार अपमान होने की दशा में संदीप कुमार, अपमान का विरोध करते हुए अरुण कुमार पटेल की ओर बढ़े, तभी वहीं मौजूद शिक्षक सुनील यादव ने संदीप कुमार को पीछे से मारना शुरू किया, संदीप कुमार ने अपने बचाव में संघर्ष किया, वहीं मौजूद शिक्षक, शिवप्रकाश, उत्तम, व अन्य के द्वारा बीच बचाव कराया गया। मामला दिनांक 02/05/24 को खागा कोतवाली पहुंचा, खागा थाना प्रभारी द्वारा दोनो पक्षों को 02/05/24 को ही चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदों भेज दिया गया था, जैसा कि संदीप कुमार द्वारा दी गई तहरीर से ज्ञात होता है कि वो अनुसूचित जाति के है, उन्होंने अरुण कुमार पटेल और सुनील यादव के ऊपर जातिवादी मानसिकता के कारण उत्प्रीरण का आरोप लगाया है। मामले पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य तथा प्रबंधक द्वारा भी कार्यवाही की बात कही गई, परंतु एक विद्यालय में इस प्रकार का माहौल मानवीय व नैतिक मूल्यों का अपमान है और असंवैधानिक प्रतीत होता है। उक्त प्रकरण पर डॉ. हेमेंद्र वर्मा द्वारा बतौर सदस्य, (जिला अनुश्रवण व निगरानी समिति sc/st) जब थाना प्रभारी से बात की गई, तो थाना प्रभारी द्वारा रौब दिखाते हुए, संदीप कुमार पर मुकदमा तथा पैरवी के नाम पर डॉ हेमेंद्र वर्मा के ऊपर मुकदमा दर्ज करने की बात कही गई।
इस प्रकरण पर खागा पुलिस द्वारा गंभीरता न दिखाने पर संदीप कुमार द्वारा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग पर भी शिकायत दर्ज कराई गई है, तथा ट्विटर के माध्यम से मामला UPPolice व अन्य को प्रेषित है, ट्विटर पर fatehpur police ने संज्ञान लेते हुए खागा थाना प्रभारी को जांच और आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। @kabeernews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here