पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने दंगल प्रतियोगिता में आए हुए पहलवानों का मनोबल बढ़ाया

बाराबंकी। महादेवा महोत्सव के दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता में आज अंतिम दिवस रामनगर ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी द्वारा लाल फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। दंगल के रेफरी गुड्डू पहलवान गोरखपुर द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत माल्यार्पण व पगड़ी पहनाकर किया गया।पहलवान सचिन सोनीपत व ओमकार पहलवान सहारनपुर के बीच रोमांचक मुकाबले में ओमकार ने पटकनी देकर बाजी मारी। योगेंद्र सिंह बाराबंकी व अयोध्या पहलवान बाराबंकी के बीच हुई कुश्ती में योगेंद्र पहलवान ने जबरदस्त बाजी मारी। राहुल पहलवान सूरतगंज व कुंदन पहलवान रामनगर के बीच कुश्ती में राहुल विजई रहे। थापा पहलवान नेपाल व सोनू पहलवान हरियाणा की रोमांचकारी कुश्ती में थापा ने पलटवार करते हुए चित कर दिया। रवि कानपुर व नितिन गाजियाबाद के बीच हुए मुकाबले में बराबरी का मुकाबला छूटा। मो रिजवान जम्मू कश्मीर तथा राजस्थान के कलुआ पहलवान में मोहम्मद रिजवान विजयी रहे। इसी क्रम में सौरभ दास पहलवान हनुमानगढ़ी अयोध्या तथा मुन्ना टाइगर राजस्थान के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ जिसमें सौरभ पहलवान ने टाइगर पहलवान को चित कर दिया।जग्गा पहलवान पंजाब को थापा पहलवान रूपन्देही लुम्बिनी नेपाल ने पटकनी देकर बाजी मारी।हनुमानगढी अयोध्या सौरभदास व रवि पहलवान हरियाणा के बीच रोचक मुकाबले में सौरभदास विजयी होकर गदा प्राप्त कर विजेता घोषित हुए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह ,पूर्व विधायक रामगोपाल रावत ,पूर्व विधायक शरद अवस्थी, रामनगर ब्लॉकप्रमुख संजय तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष रामशरण पाठक, पूर्व ब्लाक प्रमुखराजन सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष रविकांत पांडे,पवन ओझा, बल्लू बाबा ,राजेश त्रिवेदी,शिवम शुक्ला, प्रभात शुक्ला रामवीर सिंह यादव रोजगार सेवक जिलाध्यक्ष आकाश त्रिपाठी, सहित हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे । दंगल प्रेमियों की उमड़ी भीड़ से स्थल पर लगी बेरीकेटिंग ध्वस्त हो गई जिससे भीड़ को नियंत्रित करने में प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पाण्डेय,चौकी प्रभारी मनोज कुमार त्रिपाठी ने पूरे दलबल के साथ मोर्चा संभाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here