फतेहपुर/खागा, ईट गांव

महिलाओं और बच्चों में बांटे गए गर्म कपड़े

फतेहपुर जिले के खागा तहसील के सोहन ईट गांव में आज जन सेवक फिरोज राजा और ननकू महाराज के द्वारा महिलाओं को डेढ़ सौ कंबल वितरित किए गए और बच्चों को जैकेट गर्म कपड़े बांटे गए कंबल लगातार गरीब और छोटे बच्चों के बीच लगातार उनका हाल-चाल लेने पहुंच जाते हैं ।जनसेवक फिरोज राजा ने आज ठंड शुरू होते ही आज उन्होंने खागा तहसील के सोहन ईट गांव के समीप जाकर छोटे-छोटे बच्चों और महिलाओं और बुजुर्गों को ठंड से बचाव के लिए जैकेट और कपड़ा और कंबल उपलब्ध कराया जैकेट पाकर छोटे-छोटे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे जैकेट और महिलाओं और बुजुर्गों को गरम कपड़ा और कंबल भी वितरण किए गए कपड़ा देखकर कंबल पाकर बच्चों के माता-पिता के भी चेहरे में खुशी देखने को मिली । उन्होंने कहा कि ठंड के दौरान लगातार जैसे ही सूचना मिलती है तो वहां पर जाकर गरीब बच्चों के लिए ठंड से बचाव के लिए जैकेट कपड़ा मुहैया कराई जाएगी। ठंड शुरू होते ही जनसेवक फिरोज राजा और जनसेवक ननकू महाराज के द्वारा आज फिर एक नेक कार्य किया गया। इस मौके पर फिरोज राजा जन सेवा, के साथ ननकू महाराज जन सेवक, मोहम्मद सरफराज, बलराज, सूर्य शर्मा ,मोहम्मद नफीस, सोनू पटेल, अनुज द्विवेदी ,धीरू चंदेल ,लियाकत अली, मोहम्मद हारुन, मोहम्मद नफीस, इश्तियाक, शाहिद, के साथ तमाम गांव के लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here