*
नई बाजार खागा निवासनी सुधा देवी ने तहसील दिवस में शिकायती पत्र देते हुए बताया !मेरे विक्षिप्त पति संजय कुमार को बहला फुसला कर तहसील क्षेत्र के रहने वाले माघी सिंह ,ओम प्रकाश सिंह ,राजेश कुमार उर्फ महेश मौर्य ने करोड़ो की जमीन फ्री में अपने नाम लिखवा ली है! पीड़ित महिला ने शिकायती पत्र में एक नंबर का भी जिक्र किया जो रजिस्टार खागा का है ! पीड़ित महिला ने बताया खागा रजिस्टार भी मुझे फोन करके धमकी दे रही है !फिलहाल पूरे प्रकरण में खागा क्षेत्राधिकारी ने एक्शन लेते हुए तेवर सख्त कर लिए है ! क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय ने बताया दोषी कोई भी हो कठोर कार्रवाई की जाएगी पीड़ित महिला को न्याय जरूर मिलेगा.