अतिथियों ने बच्चों के हुनर कि-की काबिले-तारीफ स्कूल प्रशासन को भी सराहा।

हथगांम कस्बे के फातिमा पब्लिक स्कूल में वार्षिक पर्फार्मेंस कार्यक्रम संपन्न हुआ इस दौरान बतौर चीफ गेस्ट सीआईएससीई सउदुल हसन का स्कूल प्रबंधक डाक्टर अनीस अहमद व डाक्टर रिजवान अहमद सहित स्कूल स्टाप ने स्वागत किया वहीं कार्यक्रम में तमाम वरिष्ठ लोगों ने भी हिस्सा लिया जिसमें गेस्ट आप अनर रज्जात डायरेक्टर आफ एसटी मैरी,मय्यूर गुप्ता एमडी आर एस एक्सल फतेहपुर,सैय्यद अबरार अली एम ए अलीगढ़ एल एलबी मौजूद रहे।इस दौरान बच्चों ने बेहतर पर्फार्मेंस किया जहां विभिन्न प्रकार की शानदार प्रस्तुति पेश की गई जिसमें बच्चों के अंदर छिपे हुनर को निखारने का प्रयास किया गया जिसको लेकर लोगों ने विधालय प्रशासन को धन्यवाद कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही पूर्व में एक्जाम में अव्वल आने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि बतौर चीफ गेस्ट सीआईएससीई सउदुल हसन ने बच्चों के पर्फार्मेंस को देख स्कूल स्टाप व प्रबंधक डाक्टर अनीस अहमद व डाक्टर रिजवान अहमद की सराहना जहां उन्होंने बच्चों के जज्बे को देख उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में सभी प्रकार से मदद करने का आश्वासन दिया इस दौरान उन्होंने स्कूल की सराहना करते हुए यह भी कहां की जब तक छोटे से कस्बें में इस तरह के विधालय मौजूद रहेंगे तो कभी भी शहर के विधालयों में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी जो काबिले तारीफ है। वहीं जब संविधान रक्षक अखबार ने इस शानदार प्रस्तुति को लेकर स्कूल प्रिंसिपल एजाज अहमद से जानकारी ली तो उन्होंने बताया की 1 माह पूर्व से फंगसन की तैयारी की जा रही थी साथ ही प्रिंसिपल एजाज अहमद ने जानकारी देते हुए बताया की हमारा उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपे हुनर को निखारना है जिससे उनके परिजन भी इससे रूबरू हो पाते हैं और उन्हें इस पर्फार्मेंस से हौसला मिलता है और वह भी यह सब देख बच्चों के भविष्य को लेकर आगे कुछ करने की कोशिश कर पाते हैं जिसको लेकर यह सब तैयारी की जाती है।इस दौरान पूर्व प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरोज पांडेय,पत्रकार शहंशाह आब्दी, विमलेश मौर्या,विलाल अहमद,शीबू खान, संविधान रक्षक अखबार व टीवी चैनल के पत्रकार बृजेश कुमार विश्वकर्मा, सुमित कुमार,पप्पू हासमी, अभिमन्यु सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here