बाराबंकी। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस सिरौलीगौसपुर पारिजात जन सभागार में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी के साथ में बाराबंकी एसपी दिनेश कुमार सिंह भी शामिल हुए।तहसील समाधान दिवस में कुल 105 शिकायती प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को प्राप्त हुए।जिसमें से 08 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया है।शनिवार को पारिजात सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बंधित पटलों के अधिकारी कर्मचारियों को दिवस में आंयी शिकायतों का गुणवक्तायुक्त निस्तारण करने के शख्त निर्देश दिए हैं।
तहसील समाधान दिवस में मरकामऊ (पुरनिया) निवासी सुनीता त्रिपाठी ने रो रो कर जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार से अपना दर्द बयां किया उन्होंने बताया सेक्रेटरी खंड विकास अधिकारी के पास चक्कर लगा लगाकर परेशान हो गई है वहां से हमको भगा दिया गया अब साहब आप ही इसका निर्णय करें मेरे पास भूमि भी नहीं है फिर भी मेरा अंत्योदय कार्ड नहीं बनाया जा रहा है।जिस पर जिला अधिकारी ने संबंधित जिला पूर्ति अधिकारी,खंड विकास अधिकारी, सप्लाई इंस्पेक्टर, ए डी ओ, व सेक्रेटरी को आड़े हाथों लिया और 1 घंटे में अन्त्योदय कार्ड बनाने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दे दिया।मेहौरा गांव के आधा दर्जन से अधिक दलितों परशुराम रावत, तुलसीराम, सियाराम, रामकैलाश, अवधराम आदि ने गांव के ही शिवकैलास पर आरोप लगाया है कि उन्हें कृर्षि कार्य हेतु पटटे पर दी गई भूमि पर राजस्व प्रशासन द्वारा कई बार पैमाइश करने के बावजूद अवैध रूप से कब्जा नहीं छोड रहा है। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह एस एच ओ राम सनेहीघाट को कार्यवाही कर कब्जा दिलवाने का आदेश दिया है।आरती पत्नी स्वर्गीय दाताराम निवासी बोधिकपुरवा ने मृत्यु प्रमाणपत्र तथा परिवार रजिस्टर की नकल दिलवाने, विनोद कुमार पांडेय निवासी कन्धईपुर ने चोटहिल गोवंशों का शीघ्राति शीघ्र उपचार कराने बाबत डी एम से शिकायत किया। जिलाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पशुपालन विभाग की टीम को उपचार के लिए भिजवाया। कलावती शेषपुर टुटरु ने मृत्यु प्रमाणपत्र परिवार रजिस्टर नकल दिलवाये जाने की गुहार लगाई है।दिवस में उपजिलाधिकारी मो0 शम्स तबरेज खान तहसीलदार बैशाली अहलावत नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय संजय कुमार जिला कृर्षि अधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी, जिला वन अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग दीपक चौधरी, एडीसन सिंह सहायक अभियन्ता अधिशासी अभियन्ता विद्युत डी के यादव सहायक अभियन्ता रामगोपाल, मोनिका पाठक एम के गुप्ता बी डी ओ, जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी थानाध्यक्ष बदोसराय प्रफुल्ल कुमार यादव, टिकैतनगर, सफदरगंज, रामसनेहीघाट, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी खंड विकास अधिकारी रामनगर अमित कुमार त्रिपाठी महादेव चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी लेखपाल शुभेंद्र अवस्थी एडीओ पंचायत ए के सिंहसहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।