खागा कोतवाली से सेवानिवृत हुए राम बालक सिंह यादव को खागा डाक बंगले से होमगार्ड के साथियों के जवानों ने मुंह मीठा कर अंग वस्त्र देकर विदाई का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें होमगार्ड के नौजवान साथी उदित नारायण सिंह शिवभूषण सिंह शिव बोधन सिंह बचान सिंह यादव रितेश कुमार मिश्रा भगवानदीन बलवंत सिंह अमर सिंह यादव मोहन कमलेश कुमार साहू आदि दर्जनों साथी मौजूद रहे जिसमें अपने साथियों को सेवानिवृत हुए राम बालक यादव अपने साथी को अपने जीवन मे नौकरी कार्य काल में हुए नौकरी में हुए अनुभव को शेयर किया और साथ ही अपने साथियों को नौकरी के प्रति कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से अपील की सेवानिवृत्ति हुए रामबालक याद व जी गांव जसराजपुर पहुंचने के पहले ग्रामवासी व शुभचिंतकों द्वारा डीजे व साउंड द्वारा स्वागत किया जिसमे सुपुत्र श्याम बाबू यादव धनज्जय सिहं यादव एवं पूर्व प्रधान बीरेन्द्र सिहं यादव एवं सैकडो ग्रामवासी उपास्थित जिसमे सबसे पहले गाव मे स्थित काली माता जी के मन्दिर मे माथा टेककर एवं सभी देवी देवताओं के दर्शन करते हुए अपने गाव के सभी लोगो से मिलते एवं आशीर्वाद लेते हुए घर घरों प्रसाद वितरण करते हुए अपने निज निवास जसराजपुर को प्रस्थान किया!