सुल्तानपुर घोष। आज सुबह ऐरायाँ विकास खण्ड के शोहदमऊ ग्राम प्रधान जोहरा खातून के ससुर प्रधान प्रतिनिधि व पूर्व प्रधान गयासुद्दीन अपने निजी आवास में बोर करवा रहे थे तभी आरोप के अनुसार गांव के शोहेल अहम व उसके भाई हुसैन अहम उर्फ़ मौलाना अपने गुर्गो तथा एक पड़ोसी गांव रहीमवापुर के साथ करीब आधा दर्जन लोगों के साथ आए तथा अनाप शनाप बोलने लगे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के मना करने पर सब लोग गाली गलौज करने लगे और हाथापाई पर उतर आये।
मामूली कहासुनी के बीच देखते ही देखते कई लोग एक साथ मारने पीटने लगे,जिसमें की जान बचाना मुश्किल पड़ गया, तभी पड़ोसियों ने आकर जान बचाई। सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है कि मौलाना व उसके भाई शोहेल अहम लगातार दो पंचवर्षी से चुनाव हारने के कारण चुनावी रंजिश रखता हैं। उसी रंजिश के चलते आज यह घटना घटित हुई है। पीड़ित जब घटना की शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो थाना प्रभारी ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल एनसीआर दर्ज करने के आदेश दिए। उक्त मामले की जानकारी के लिए थाना प्रभारी से सम्पर्क करना चाहा गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।

रिपोर्ट – धीरेंद्र कुमार जर्नलिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here