फतेहपुर,,नवदुर्गा पूजा कमेटी के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के दर्जनों गावों के लोगों को देवी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। देर शाम को देवी जागरण का आयोजन भी किया गया।
नेवादा मजरे महमदपुर गाँव में वर्ष 2005 से लगातार नवदुर्गा पूजा अर्चना का आयोजन किया जा रहा। जहाँ गाँव सहित आसपास के लोगों सुबह और शाम को पूजा अर्चना का किया जाता है।नवरात्र के नौ दिवसीय कार्यक्रमों एक मेले का आयोजन भी शाति पूर्वक तरह आयोजित होता है। पाडाल में नवदुर्गा पूजा के अलग अलग रूपों का श्रंगार किया जाता है।इस मौके पर अनिल मौर्य, पवनेश कुमार, राजकुमार मौर्य, नंदकिशोर सविता, संजय गौतम, महेंद्र राजपूत, मूरली मौर्य , इंदसेन राजपूत, महिपाल मौर्य, विजय दिवाकर, विजयपाल, रजनी गौतम, रामचंद्र राजपूत, संतराम दिवाकर सहित अन्य कार्यकर्ता मैहजूद रहे।