फतेहपुर – राधा नगर पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमा क्रूरता पूर्वक फिरौती ना मिलने पर 28 वर्षीय युवक की पुलिस चौकी थाना के अंदर लॉकअप में हत्या कर अनुसूचित जाति कोरी के परिवार पर उत्पीड़न किया गया उसी को देखते हुए महामहिम राज्यपाल महोदय को जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से इस घटना की जांच करवाने की कार्यवाही करने के संबंध में ज्ञापन दिया गया
इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए
इस घटना में शामिल पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जल्द से जल्द जेल भेजा जाए जनपद फतेहपुर में बहुजन समाज के ऊपर लगातार बढ़ते अपराधों में अंकुश लगाए जाने के लिए ठोस कदम उठाया जाए जिसमे अंबेडकर सेना संगठन वीरांगना झलक बाई संगठन सुहेलदेव आर्मी संगठन
बीकेएस इंडिया संगठन सामूहिक ज्ञापन दिया गया पीड़ित परिवार को नियोजित मांग निम्न है
(1)थाना राधा नगर में षड्यंत्र में शामिल हत्यारो पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर नौकरी से बर्खास्त किया जाए साथ ही फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वाले मनोज कुमार पुत्र रामपाल वाह मुकुल त्रिपाठी के नाम मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए (2)मुकदमा संख्या 0767 दिनांक 9/10/ 2022 के मुख्य गवाह मृतक के भाई अरविंद कुमार के परिवार की जान माल सुरक्षा हेतु निशुल्क लाइसेंस शस्त्र दिलाया जाए
(3)मृतक की बेवा मां रामदुलारी को पारिवारिक पेंशन 5000 प्रतिमाह दिलाई जाए
(4) इसकी जांच सीबीआई एवं मुकदमा फास्ट ट्रेक कोर्ट चलाकर पीड़ित परिवार को आतिश एक न्याय दिलाया जाए
यदि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो बहुजन समाज बहुसंख्यक लोकतांत्रिक संगठन के कोरी समाज 15 दिन बाद विशाल धरना प्रदर्शन आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी