फतेहपुर
2 अंतर्जनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान व 50 हजार रुपए लूट के किया बरामद।
(पत्रकार बृजेश कुमार)
फतेहपुर के हथगांम व सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में हुई चोरियों का पुलिस ने खुलासा किया है आपको बतादें सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी योगेश सिंह द्वारा चेकिंग मिशन के तहत अभियान चलाया जा रहा था इस दौरान सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के इजूरा मोड़ पास अंतर्जनपदीय बाइक सवार बदमाशों को रोककर गिरफ्तार किया गया पुलिस की जानकारी अनुसार चेकिंग के दौरान आरोपियों से पूंछताछ में जुर्म कबूल किया गया इस दौरान मुख्य सरगना अभी भी फरार चल रहा है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है साथ ही आपको बतादें गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास बताया गया जिनके ऊपर विभिन्न जनपदों में मामले दर्ज हैं वहीं अभियुक्तों द्वारा हथगांम कस्बे के निवासी अरविंद साहू उर्फ भैयालाल साहू की दुकान से 14 अक्टूबर की रात्रि को सटर का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था इसी दौरान इससे पूर्व सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के हंडाऊ का पुरवा गांव निवासी कमलेश कुमार के साथ 1 लाख की नगदी लूट व रायबरेली जिले में सर्राफा ब्यासाई से बंदूक की नोक पर आभूषणों की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था जिसको लेकर पुलिस ने अभियान चलाया और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 50 हजार लूट की नगदी व हथगांम किराना ब्यापारी के यहां हुई चोरी में 24 पैकेट गुटखा केशर,24 पैकेट गुटखा तंबाकू,10 पैकेट सिगरेट बरामद की गई वहीं गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी योगेश सिंह नौबस्ता चौकी प्रभारी सूरज कनौजिया,हेड कांस्टेबल उमेश यादव,सोहन लाल,आरक्षी रणविजय सिंह,नंदराज,सतीम गौतम मौजूद रहें।