https://twitter.com/Ramakan70642574/status/1816361725303873778?t=mdYY6_TGlGMJWCzqnU746g&s=08

ब्रेकिंग न्यूज
बस्ती
बस्ती से बडी खबर

जनपद बस्ती के थाना गौर के बलुवा चौबे बढनी निवासी सोनू चौबे को असलहे के बल पर कुछ गुण्डा बदमाशों द्वारा गाली गलौज करते रूपये पैसे और उनके चार पहिया वाहन को छीनने कि कोशिश करते हुये गुण्डा बदमाशों ने दूर तक पीछा करते रहे है जबकि सोनू चौबे एक समाज सेवी है और समाजिक गतिविधि मे आना जाना लगा रहता है तथा बढ चढ कर हिस्सा लेते है आर्थिक गरीबो तप्पो के लोगो को मदद करते रहते है सोनू चौबे द्वारा अपने बयानो मे बताया गया कि अपने गाडी से गोरखपुर जारहे थे जिनका गाडी नं.GJIS CK 2076 है जिसको चलाकर खलीलाबाद मण्डल से होते हुये गोरखपुर जारहे थे कि अचानक कुछ अन्जान व्यक्ति द्वारा डिजायर गाडी से पीछा करने लगे और गाली देने लगे लेकिन अपनी चाल मे मद मस्त थे और ध्यान नही दिये परन्तु उस गाडी पर बैठे अन्जान व्यक्तियों द्वारा साइड मारते हुये नाम लेकर गाली देते हुये बेल्ट निकाल कर मारने कि धमकी दी गयी और असलहा लहराते हुये गाडी रोकने को कहा गया तो गाडी कि और गति बढाते हुये डायल 112नंबर डायल कर बताया गया सहायता के लिये कहते हुये गाडी को तेजी से चलाते हुये खलीलाबाद कोतवाली मे सूचना देते हुये पूरी घटनाक्रम पर प्रकाश डालते हुए प्रकरण कि सूचना देकर अतिशीघ्र सम्वैधानिक कार्यवाही करने की माग किया गया और मौजूदा हालात मे किसी तरह गुण्डा बदमाशों से अपनी रक्षा करते हुये खलीलाबाद कोतवाली मे लिखित तहरीर देकर कार्यवाही कि माग कर रहे है घबराये सोनू चौबे Up53 डिजायर गाडी को CCTV चेक करके अपराधियों के उपर प्रशासनिक विधिक कार्यवाही करने की मांग कि है जबकि अब यह देखना है कि क्या प्रशासन व्यवस्था कार्यवाही करती है या फिर खेलेगी जांचो के खेल

बस्ती से
व्योरो प्रमुख
रमाकान्त
7081450020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here